Kejriwal Vs ED: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने इस बार 2 समन भेजकर डबल झटका दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी ने केजरीवाल को एक समन शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा है. जिसके लिए उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि शराब घोटाला मामले में ED की तरफ से भेजा गया ये 9वां समन है. वहीं, जो दूसरा समन भेजा गया है वो जल बोर्ड में 38 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है...इस समन के जरिए केजरीवाल को 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. CBI की FIR पर ED इस केस की जांच कर रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल को फंसाने की साजिश करार दे रही है.
ये भी पढ़ें: Gujarat University: 'ये सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या?' Namaz पर मारपीट केस में ओवैसी के मोदी-शाह से सवाल
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED के 8 समन भेजने पर भी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं आए तो प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रूख किया. ED की तरफ से केजरीवाल के पेश ना होने के खिलाफ याचिका डाली गई.
इसके बाद ED की याचिका पर सुनवाई करने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को तलब किया. कोर्ट के बुलावे पर केजरीवाल भी पहुंच गए. जहां उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर बेल दी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली.