Kejriwal Vs LG: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की LG की ओर से CBI जांच की सिफारिश को लेकर सीएम केजरीवाल (CM kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार (Honest) और देशभक्त आदमी हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग सावरकर की औलाद हो जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी, हम भगत सिंह की औलाद हैं, जेल जाने और फांसी से फंदे से नहीं डरते.
ये भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश, LG ने लिया एक्शन
देश में नया सिस्टम लागू है: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि अब हमारे देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है. पहले यह तय किया जाता है कि किस आदमी को जेल भेजना है और फिर उसके खिलाफ एक मनगढ़ंत झूठा केस बनाया जाता है. मीडिया से जो अभी तक मुझे पता चला है पूरा का केस झूठा है.
AAP के पीछे पड़े हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हैं. जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी जीती है पूरे देश में फैल रही है, ये लोग उसको रोकना चाहते हैं. ये लोग नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में इनके टक्कर में खड़ी हो. लेकिन हमें कोई नहीं रोक सकता.