K. Sudhakaran: नेहरू का आरएसएस कनेक्शन बता गए केरल कांग्रेस अध्यक्ष सुधाकरन, कई पार्टियों ने की आलोचना

Updated : Nov 17, 2022 14:14
|
Editorji News Desk

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) के प्रमुख के. सुधाकरन (K. Sudhakaran) ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की तारीफ करते करते कुछ ऐसा कह गये जिसने कांग्रेस के नेताओं को भी बंगले झांकने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होने कहा कि नेहरू एक महान नेता (great leader) थे. उन्होंने आरएसएस नेता (RSS leader) श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर 'उदारता' दिखाई थी.  

नेहरू ने किया सांप्रदायिकता से समझौता-सुधाकरन

सुधारकरन ने कहा "नेहरू लोकतांत्रिक चेतना के उच्चतम स्तर के प्रतीक हैं, जिन्होंने बीआर अंबेडकर को कानून मंत्री बनाया. वे इतने उदार थे कि अपनी कैबिनेट में RSS नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मंत्री बनाया. इतने दरियादिल कि सांप्रदायिक फासीवादियों से भी समझौता कर लिया." सुधाकरन कन्नूर से लोकसभा सांसद भी हैं. उन्होंने ये बयान जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर ही दिया है. 

Bengal TET List: ममता बनर्जी को 92, शुभेंदु अधिकारी को मिले 100 अंक, बंगाल में TET रिजल्ट पर बवाल

नेहरू का आरएसएस कनेक्शन बता गए सुधाकरन 

 इस दौरान उन्होंने कहा कि दशकों पहले उन्होंने (जवाहर लाल नेहरू) मुस्लिम लीग को परेशान किया था और आरएसएस की शाखाओं को संरक्षण दिया था. सुधाकरन ने आगे कहा, नेहरू ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर को संविधान की जिम्मेदारी दी थी, जो कांग्रेस नेता नहीं थे. नेहरू ने अपनी सरकार में अंबेडकर को कानून मंत्री बनाया.

 गैरकांग्रेसियों को दी मंत्रिमंडल में जगह 

सुधाकरन के बयान के बाद केरल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और सत्तारूढ़ सीपीएम ने उनके बयान की आलोचना की है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सुधाकरन के बयान की आलोचना करते हुए उन पर कांग्रेस को संघ परिवार के खेमे में ले जाने की कोशिश का आरोप लगाया. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता एम. के. मुनीर ने सुधाकरन की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे लोगों को उकसाने और फासीवादियों को खुश करने वाला बताया. उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन कांग्रेसियों की आरएसएस का समर्थन करने वाली सोच है, उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए. 

CongressKeralaKerala Chief Minister

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?