CPI (M) नेता और केरल (Kerala) सरकार में मंत्री साजी चेरियन (Saji Cheriyan) ने कहा कि भारतीय संविधान (constitution ) का इस्तेमाल देश को लूटने के लिए हो रहा है. साजी बोले कि संविधान लोकतंत्र और सेक्यूलरिज्म जैसी बेवकूफी वाली बात करता है. साजी के इस बयान के बाद केरल की राजनीति में भूचाल आया है और विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. साजी ने ये भी कहा कि संविधान श्रमिक वर्ग के लिए मुफीद नहीं है और ये उनकी सुरक्षा नहीं देता. बकौल साजी, भारत का संविधान अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों का समर्थन करने वाला है.
ये भी देखें । अजमेर दरगाह का खादिम Salman Chishti गिरफ्तार, नूपुर का सिर कलम करने पर घर देने का किया था ऐलान
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने साजी के बयान की निंदा की है. मुरलीधरन बोले कि ऐसे लोग मंत्री पद पर नहीं बने रह सकते क्योंकि संविधान के तहत ही उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. मुरलीधरन ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मांग की है कि साजी चेरियन को बर्खास्त किया जाए. इस मामले पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी संज्ञान लिया है और सीएम विजयन से इस मुद्दे पर सफाई मांगी है. हालांकि, CPI (M) ने कहा कि साजी चेरियन की जुबान फिसल गई, उनका इरादा संविधान की बुराई करने का नहीं था.