कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के दावों पर मचे बवाल के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी पलटवार किया है. केजरीवाल ने न्यूज़ चैनल एबीपी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछा कि अगर मैं आतंकवादी हूं तो 10 सालों में मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया ?
चुनाव से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
केजरीवाल बोले कि अगर मैं 10 साल से षड्यंत्र रच रहा हूं. इस बीच केंद्र में 3 साल तो कांग्रेस के और 7 साल मोदी जी के रहे. मोदी जी क्या सो रहे थे? एजेंसियां सो रही थी? मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया? मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो अस्पताल बनाता है. लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है. इस तरह का आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा.
Punjab Elections 2022: 'UP-बिहार के भैये' प्रवासियों को नहीं कहा था... देखें CM चन्नी की सफाई
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि देश की जनता मुझे पसंद करती है. केजरीवाल जैसा भी है, जनता को पंसद है