Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया, जिसके बाद राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को घेरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर से मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि- 'मणिपुर में आज तक हिंसा हो रह है.'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि- 'मणिपुर में आज तक दंगे हो रहे हैं. वो देश के कौने कौने में जाते हैं, मणिपुर क्यों नहीं जाते? ' खरगे ने कहा कि ईडी-सीबीआई से विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Parliament Special Session: मोदी ने की पूर्व प्रधानमंत्रियों की तारीफ, 'पं. नेहरू के शब्द प्रेरित कर रहे'
वहीं, संसद के विशेष सत्र के दौरान खड़गे ने एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि 'बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है? देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है? '
लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें बार-बार पूछा जाता है कि 70 साल में आपने क्या किया ? तो बता दूं 'हमने 70 साल में इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया.'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए- 'प्रधानमंत्री जी यहां आते नहीं हैं, अगर अंदर आए तो पीयूष गोयल को भी आराम मिले.' खड़गे ने कहा कि- 'नाम बदलने से कुछ नहीं होता हम INDIA हैं. बदलना है तो अब हालात बदलो.'
खड़गे बोले- 'देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है? दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो, लोगों को मारने से क्या होता है? कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो, बात-बात पर डराने से क्या होता है? अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है, लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?'