Khargone Violence: रामनवमी (Ramnavi) पर मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के खरगोन में हुई हिंसा पर अपने गलत ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता (Congress Leader) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बुरे फंस गए हैं. भोपाल पुलिस (Bhopal Police) की क्राइम ब्रांच ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस (FIR) दर्ज किया है. उनके खिलाफ संवेदनशील मुद्दे पर धार्मिक उन्माद फैलाने और अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें: 3 सेकेंड में धंस गई जमीन, सूखे नाले में समा गए 5 लोग
वहीं मीडिया ने जब इस बारे में दिग्विजय सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ एक क्या एक लाख केस हो जाए तो भी फर्क नहीं पड़ता.
इस बीच, एमपी सरकार ने दिग्विजय सिंह का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक करने की मांग की है. इसके लिए सरकार की ओर से ट्विटर को लेटर लिखा गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर उसे खरगोन में भड़की हिंसा का बता दिया. फिर जांच में सामने आया कि दिग्विजय ने जो फोटो ट्वीट किया है, वह मध्य प्रदेश की है ही नहीं. हालांकि, मामले के तूल पकड़ते ही दिग्विजय सिंह ने फोटो हटा दिया. लेकिन, बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर जानबूझकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है और ट्विटर से बैन करने की मांग की है.