सुप्रीम कोर्ट (SC) के पूर्व जस्टिस को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने को लेकर उठे सवालों पर कानून मंत्री ( Kiren Rijiju) ने विपक्ष पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री एक तपस्वी और मेरे बेटे जैसे, भारी संख्या में लोग करें दर्शन- उमा भारती
किरेन रिजिजू ( Kiren Rijiju) ने ट्वीट (Tweet) किया कि “राज्यपाल की नियुक्ति पर एक बार फिर से पूरा इको सिस्टम जोरों पर है. उन्हें ये समझना चाहिए कि भारत संविधान से चलता है, वे इसे अपनी निजी जागीर नहीं मान सकते.”
दरअसल, कांग्रेस ने SC के रिटायर्ड जज सैयद अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने को लेकर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पूछा था कि न्यायिक व्यवस्था के लोगों को सरकारी पद क्यों दिए जा रहे हैं.