पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में प्रसारित BBC की डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary Row) को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने दुर्भावनापूर्ण बताया है. रिजिजू ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि भारत में कुछ लोग अभी भी औपनिवेशिक नशे से दूर नहीं हुए हैं. वे लोग बीबीसी को भारत का उच्चतम न्यायालय (Judiciary) से ऊपर मानते हैं और अपने नैतिक आकाओं को खुश करने के लिए देश की गरिमा और छवि को किसी भी हद तक गिरा देते हैं.
एक अन्य ट्वीट में रिजिजू ने लिखा कि वैसे भी इन टुकड़े-टुकड़े गिरोह के सदस्यों से कोई बेहतर उम्मीद नहीं है, जिनका एकमात्र लक्ष्य भारत की ताकत को कमजोर करना है. मालूम हो कि BBC ने India: The Modi Question नाम से दो पार्ट में एक सीरीज बनाई है जिसपर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस सीरीज में पीएम की छवि को गलत तरीके से लोगों के सामने रखा गया है.