कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इंग्लैंड की यात्रा पर हैं और वहां उनकी बयानबाजी पर देश में जमकर बवाल हो रहा है. राहुल ने कहा है कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और कई नेताओं पर निगरानी की जा रही है. अब इस पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने पलटवार किया है.
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- 'दुनिया को ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भारत की न्यायपालिका और लोकतंत्र खतरे में है. भारतीय न्यायपालिका स्वतंत्र है और भारतीय न्यायपालिका को कभी भी विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. कोई भी भारतीय लोकतंत्र पर सवाल भी नहीं उठा सकता क्योंकि लोकतंत्र हमारे खून में दौड़ता है.' कानून मंत्री ने कहा कि गुप्त मंशा से कोई भी कैंपेन भारत और लोकतांत्रिक ढांचे को बदनाम करने में सफल नहीं हो सकता.
यहां भी क्लिक करें: Letter to PM Modi: विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- हम तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं