Kisan Mahapanchayat: तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद माना जा रहा था कि किसान संगठन आंदोलन खत्म करेंगे लेकिन किसानों ने अपनी सारी मांगे नहीं माने जाने की बात कही और आंदोलन (Kisan Andolan) को धार देने के लिए एक बार फिर किसान महापंचायत करने की घोषणा की. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की योजना जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर महापंचायत करने और फिर अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपने की है. हालांकि सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
Farmers Protest: दिल्ली में महापंचायत, कई जगहों पर लगा जाम, गाजीपुर में हिरासत में लिए गए किसान
लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ मिले और जेलों में बंद किसानों की रिहाई हो,
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार किया जाए.
MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए.
देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए.
बिजली बिल को लेकर 2022 के नियम रद्द किए जाएं.
गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरंत किया जाए.
भारत WTO से बाहर आए और सभी मुक्त व्यापार समझौते रद्द किए जाएं.
किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गये सभी मुकदमे वापस लिए जाएं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवजे का भुगतान तुरंत किया जाए
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना वापस ली जाए.