(West Bengal) पश्चिम बंगाल में मंगलवार को बीजेपी (BJP) की 'नाबन्ना चलो अभियान' (Nabanna Cholo) के दौरान कोलकाता और हावड़ा जिला (Kolkata and Howrah district) जंग का मैदान बन गया. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता की दबंगई (clashing with the cops) दिख रही है. हाथों में बीजेपी का झंडा लिए ये कार्यकर्ता पुलिस को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. बाजार से गुजरते वक्त डंडों लिए ये कार्यकर्ता कोलकाता पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनते दिखे.
BJP Nabanna March: पश्चिम बंगाल में हिंसक हुआ BJP का आंदोलन, पुलिस की गाड़ी फूंकी, जमकर हुई पत्थरबाजी
दरअसल मंगलवार को जमकर हिंसा और आगजनी हुई और पुलिस ने कई जगहों पर कड़े कदम भी उठाए. कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. हावड़ा से सचिवालय की ओर जाने वाली सभी रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी थी. इसे पार करते कार्यकर्ताओं पर वॉटर केनन का इस्तेमाल किया गया और आंसू गैस दागे गए. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगई भी कई जगहों पर दिखी.