कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान तापस रॉय ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस मेरे लिए नहीं है.''
टीएमसी नेता ने कहा, ''इस पार्टी में जहां भी देखें भ्रष्टाचार ही दिखता है, अपराध कोई और करे और उसकी सज़ा बाकियों मिले यह सही नहीं है. मेरा काफी समय से विधानसभा से भी किसी प्रकार का संपर्क नहीं था, पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहा था और आज मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैं आगे क्या करूंगा इस बारे में मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है."
तापस रॉय ने कहा, "मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरा को सम्मान इस पार्टी में नहीं है, कई बार ऐसी परिस्थिति बनी जहां पर मुझे यह महसूस हुआ. मेरे घर पर 12 जनवरी को ED की टीम पहुंची थई, इस घटना को आज काफी दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी की ओर से किसी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग नहीं मिला..."