Kolkata: BCCI के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के साथ नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं. गांगुली सोमवार शाम CM ममता से राज्य सचिवालय में मिले. खबर है कि उनकी यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. दरअसल सौरव गांगुली के कई मौके पर राजनिति में आने के कयास लग चुके हैं.
इसके पहले गांगुली पिछले साल अप्रैल में इसी तरह से सचिवालय गए थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले थे. इसके साथ ही साल 2022 में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से जब सौरव गांगुली की मुलाकात हुई थी तब उनके BJP से जुड़ने के कयास लग रहे थे.
यह भी पढ़ें: UP Politics News: चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश... समाजवादी पार्टी में हलचल तेज