पश्चिम बंगाल में मनरेगा को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कोलकाता में राजभवन तक रैली निकाली गई. टीएमसी के 'राजभवन चलो अभियान' पर पार्टी के विधायक बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बंगाल के लोग टीएमसी के साथ इस आंदोलन में शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यह भीड़ सिर्फ टीएमसी के कार्यकर्ताओं की नहीं है बल्कि बंगाल की आम जनता की है, जिन्हें लगभग एक साल से मनरेगा के पैसे, 100 दिनों के रोजगार व अन्य से वंचित रखा गया.
उन्होंने आगे कहा कि कितने पर्यवेक्षकों की टीम भेजी गई, अगर उन्हें कोई गड़बड़ी दिखी है तो वे जांच कराएं. बंगाल बीजेपी के विधायक और सांसद सीना तान कर कह रहे हैं कि इन लोगों को एक भी पैसा न दिया जाए, यह लोग बंगाल में 2024 में जीत पाएंगे?
बाबुल सुप्रियों ने कहा कि गिरिराज सिंह के पास अगर कोई पुख्ता सबूत होता तो वे हमारा सामना करते... वे सच्चाई से भाग रहे हैं, जिसका जवाब उन्हें 2024 में मिलेगा..."