उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में युवक बाबर की मौत ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ले लिया है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं. योगी ने कहा कि इस घटना से जुड़े किसी भी दोषी के साथ जरा सी भी ढिलाई ना बरती जाए. योगी बोले कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बाबर की पिटाई का प्रकरण बेहद ही निंदनीय है.
ये भी देखें । West Bengal : विधानसभा में भिड़े TMC-BJP विधायक, किसी के फटे कपड़े... किसी की टूटी नाक!
इस संबंध में शासन तथा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को जांच पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है. ख़बर है कि इस इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बीजेपी (BJP) नेता भी आक्रोश में हैं और कह रहे हैं कि कुछ लोगों को राज्य में बीजेपी की जीत नहीं पच रही. मालूम हो कि कुशीनगर में मुस्लिम युवक की पट्टीदारों ने इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि वो राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर मिठाई बांट रहा था.