बुधवार को बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी और आरजेडी विधायकों में तीखी नोकझोंक हो गई. दरअसल बीजेपी विधायक सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे. तभी खबर आई कि 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले में लालू यादव (Lalu Yadav Bail), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharti) को जमानत मिल गई है, जिसके बाद RJD विधायक मनोज यादव, विजय सम्राट लड्डू लेकर बीजेपी विधायकों के पास पहुंचे और उन्हें खिलाने लगे.
आरजेडी विधायकों के इस तंज पर बीजेपी विधायक नाराज हो गए और दोनों दलों के नेताओं के बीच मारपीट होते-होते बची. इस दौरान बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता फट गया. वहीं बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि वो नशीला और जहरीला लड्डू खिलाने आए थे.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Excise Policy : शराब पर सहमी केजरीवाल सरकार! 6 महीने और बढ़ाया पुराना नियम