पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को फोन करके (PM Modi calls up Tejashwi Yadav ) उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सेहत का हाल जाना है. (Modi inquires about Lalu Prasad's health) पीएम ने तेजस्वी को कॉल करके जल्द लालू के ठीक होने की कामना की. तेजस्वी यादव अपने पिता के साथ सिंगापुर में ही मौजूद हैं.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उनकी बेची रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की है (Lalu's daughter set to donate kidney to him today), जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य के पिता के प्रति प्रेम की तारीफ कर रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: Lalu Yadav Kidney Transplant : सिंगापुर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने दी किडनी