RJD नेता मनोज झा ने कहा, "बैठक बहुत सकारात्मक हुई, हमारी अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई... बैठक में समकालीन राजनीति में चल रहे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।"
वहीं बिहार की राजनीतिक स्थिति पर आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा, "कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेना है, नीतीश कुमार और सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई... सरकार चल रही है. लोकसभा को लेकर चर्चा हुई."
बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बीच आरजेडी विधायकों की पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर पर बैठक हुई जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा कि सीएम नीतीश हमारे लिए आदरणीय है और बिहार में अभी 'खेला' बाकी है