Lalu Prasad Yadav Birthday: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज 76वां जन्मदिन है. जिसे लेकर पटना में जश्न का माहौल है. लालू यादव के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले देर रात में लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ केक काटा. जिसकी तस्वीरें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें लालू यादव केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के साथ रोहिणी आचार्य और लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ दोनों बेटियों के बच्चे भी दिख रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा है- "पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन की बधाई, आप लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई... हैप्पी बर्थडे पापा आपको हमारी उम्र लग जाए."
वहीं लालू यादव के 76 वां जन्मदिन पर उनके बड़े तेजप्रताप यादव ने देर रात वृंदावन से वीडियो कॉल के ज़रिये अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वीडियो कॉल पर उन्होंने लालूयादव से कहा कि वो उनका जन्मदिन वृंदावन में मनाएंगे.
वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि "देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई".
बयानों को लकेर हमेशा चर्चा में रहे
बता दें कि अपने बयानों को लकेर हमेशा चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद यादव हमेशा कहते रहे हैं कि "जब तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा। लालू के बिहार की सत्ता में रहने के दौरान का एक बयान आज भी लोग याद करते हैं. उन्होंने कहा था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे". तब विरोधियों ने सड़कों की तुलना ओम पुरी के गाल से की थी.
लालू यादव का जन्म कहां हुआ?
लालू प्रसाद यादव का जन्म 1 जून 1948 को गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था. लालू प्रसाद यादव सात भाई बहन हैं. लालू प्रसाद यादव के परिवार के अधिकतर सदस्य राजनीति में हैं.
लालू यादव के बच्चे क्या क्या करते हैं?
लालू प्रसाद यादव के कुल नौ बच्चे हैं. इनमें सात बेटियां हैं, जबकि दो बेटे हैं. लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इस समय राबड़ी देवी विधान परिषद की सदस्य हैं. लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती हैं. वो MBBS कर चुकीं 47 साल की मीसा राजनीति में हैं, और राज्यसभा सदस्य हैं. लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य भी MBBS कर चुकी हैं. लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की हैं. चंदा के पति इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं.
लालू यादव चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है. रागिनी की शादी 2012 में राहुल यादव से हुई थी. राहुल यादव सपा नेता जितेंद्र यादव के पुत्र हैं. पांचवी बेटी हेमा ने बीटेक की पढ़ाई की है. हेमा के पति विनीत यादव राजनीति में हैं, और छठी बेटी अनुष्का राव इंटीरियर डिजाइनर हैं. अनुष्का की शादी हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार में हुई है. लालू की छठी बेटी अनुष्का यादव हैं, जिनकी शादी हरियाणा के राजनीतिक परिवार में हुई है. लालू यादव की सातवीं और सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी हैं. राज लक्ष्मी की शादी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के परिवार में हुई है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस समय गठबंधन सरकार में मंत्री हैं, तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद उनका तलाक हो गया. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम हैं. उनकी शादी राजश्री से हुई है.