आरजेडी (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के शुभचिंतकों के लिए बुरी खबर है. खबर है कि लालू यादव पटना में राबड़ी देवी आवास में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े हैं. आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच के बाद डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा घबराने की कोई बात नहीं है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टरों ने बताया कि आरजेडी प्रमुख के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर है. इसलिए उन्हें घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है. वहीं दूसरी ओर, लालू यादव के गिरने की खबर सुनते ही नेता और कार्यकर्ता चिंतित हो गए हैं और बड़ी संख्या में राबड़ी देवी के आवास भी पहुंचे. बताते चले कि पटना के कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका एमआरआई कराया गया. जिसके बाद उनका डाक्टरों ने प्लास्टर किया और घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में 250 रुपये प्रति लीटर पहुचा पेट्रोल, जनता बेहाल