Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी विलय की ओर बढ़ रहे हैं. बीजेपी नेता ने ये दावा तब किया जब उनसे जनवरी तक 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने पर नीतीश कुमार द्वारा जोर दिये जाने के बारे में सवाल किया गया.
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि लालू यादव से उनका व्यक्तिगत समीकरण है. लालू ने उनके कान में कई ऐसी बातें कहीं जिन्हें वो सार्वजनिक रूप से सामने नहीं रख सकते.
US temple vandalism: 'अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए', विदेश मंत्री एस जयशंकर का आया बयान