बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव(lalu Yadav) ने बुधवार को बीजेपी(BJP) पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मैं अपनी विचारधारा पर कायम हूं. कई पार्टियों ने बीजेपी के साथ समझौता करके घुटने टेक दिए. लेकिन मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकूंगा. RJD चीफ ने बीजेपी को सबसे बड़ा दुश्मन बताया और कहा कि अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल(Jail) में नही रहना पड़ता.
इस मौके पर लालू के साथ शरद यादव(Sharad Yadav) और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे. लालू ने RJD की राज्य परिषद की बैठक में कहा कि मैं जल्द ही नीतीश कुमार(Nitish Kumar) से मुलाकात करूंगा. इसके बाद मैं दिल्ली जाकर सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात करूंगा. राहुल गांधी की यात्रा के बाद मैं राहुल से भी मुलाकात करूंगा. 2024 में हम बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan कांग्रेस में फिर हो सकता है घमासान, सीएम पद को लेकर क्या बोले गहलोत-सचिन?
इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 में 40 सीट महागठबंधन(Mahagathbandhan) को जीताना है. मैं अपने सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उछल कूद नहीं करना है शांति से अपना काम करना है और लोगों को जोड़ना है. अति पिछड़ा समाज, दलित, अंतिम पायदान के लोग और गरीबों को हमें जोड़ना है. अगर व्यवहार अच्छा रहेगा तब ही लोग आपके साथ जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-Rajasthan कांग्रेस में फिर हो सकता है घमासान, सीएम पद को लेकर क्या बोले गहलोत-सचिन?