Land For Job Scam: RJD चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. लालू यादव अब नौकरी के बदले जमीन देने वाले घोटाले में फंस गए हैं. CBI को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में केस चलाने को मंजूरी मिल गई है. यह मामला उस समय का है जब लालू यादव देश के रेल मंत्री (railway Minister) थे. इसीलिए CBI ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी.
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए पटना (Patna) के 12 लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम जमीनें लिखवा लीं. CBI का दावा है कि RJD चीफ की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव (Rabri Devi, Misa Bharti and Hema Yadav) के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी.
यह भी पढ़ें: Sharad Yadav Death: दोस्त को याद कर भावुक हो गए लालू यादव, बोले- शरद भाई! बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं