बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (former cm of bihar) और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव(rjd chief lalu prasad yadav) ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी. यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं. लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी (pm modi) जिसे भ्रष्ट कहते थे, महाराष्ट्र में उसी को मंत्री बना दिया.
यह पहली बार है जब महागठबंधन के किसी बड़े नेता ने सीटों को लेकर दावा किया है. हालांकि, अभी विपक्षी दलों की दूसरी बैठक होनी है. जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (igi airport) पर बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते कहा कि शरद पवार की पार्टी के लिए अच्छा ही हुआ कि पार्टी के गलत लोग अलग हो गए.
यह शरद पवार को और मजबूती मिली है. नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए पटना में एक बैठक हुई है. अगले चुनाव में इनका सफाया होगा.
शरद पवार (sharad pawar) की बढ़ती उम्र और राजनीति से सन्यास वाले अजित पवार (ajit pawar) के बयान पर लालू यादव ने कहा कि राजनीति में कोई बुढ़ा नहीं होती है और न ही कोई रिटायर होता है. वहीं बेंगलुरू में वीआईपी के लिए अलग से टोल बनाने वाले कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि वहां सरकार बनी है, अपना प्रयोग कर रहे हैं. अच्छा काम होगा तो बढ़िया है.
तेजस्वी यादव (tejaswavi yadav) पर सीबीआई के केस वाले मामले पर उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है.
लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी और हमलोग अगली बैठक बेंगलुरू में करेंगे. प्रधानमंत्री को भ्रष्ट लोगों का संरक्षक बताते हुए लालू यादव ने कहा कि जिन लोगों को वह भ्रष्ट बताते थे, उसी को मंत्री बना दिया.