बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होने बीजेपी सरकार की तुलना अंग्रेजी शासन से कर डाली. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने बीजेपी पर तीखे वार करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा की करारी हार होगी. इनका सफाया हो जाएगा और इसके साफ संकेत हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में भाजपा के रूप में 70 साल बाद नया अंग्रेज आ गया है. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि इन्होंने जाट समुदाय के खिलाफ जो ज्यादतियां की हैं उस बात को वो नहीं भूलेंगे. उन्होंने यूपी के वोटर्स, खासकर जाट बिरादरी से बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है, गरीबी इतनी बढ़ गई है, लेकिन कोई इस पर बात नहीं करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने भाषण में केवल मंदिर-मस्जिद की बातें करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है. इसके लिए केवल भाजपा और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं.