बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) और राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) 25 सितंबर को कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इसी सिलसिले में लालू यादव पटना से शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. जिसके बाद लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए. लालू यादव ने दिल्ली पहुंचकर शनिवार को कहा कि अमित शाह पूरी तरह से पागल हो गए हैं. इसके साथ ही राजद प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने से एक दिन पहले विपक्षी एकता की आवश्यकता पर जोर दिया.
लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बिहार दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा. लालू ने कहा ने अमित शाह पूरी तरह से पागल हो गए हैं. उनकी सरकार वहां (बिहार) हटा दी गई है. इसे (भाजपा) 2024 में भी हार का सामना करना पड़ेगा. इसलिए वह वहां जा रहे हैं और जंगल राज और उन सभी चीजों की बात कर रहे हैं. क्या जब वह गुजरात में थे तो उन्होंने ऐसा किया था? गृह मंत्री के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा 2024 में फिर से केंद्र में और फिर अगले साल बिहार में सरकार बनाएगी, उन्होंने कहा, "हम इसे देखेंगे."
ये भी पढ़ें: Bhadohi: टोल प्लाजा पर BJP सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं. रविवार की शाम छह बजे यह मुलाकात होने वाली है. लालू यादव, सोनिया गांधी और नीतीश कुमार की इस मुलाकात का बिहार की राजनीति और 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार