Lalu Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. दरअसल रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन लेने के मामले में सीबीआई को गृहमंत्रालय ने नई चार्जशीट दायर करने की अनुमति दे दी है.
सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को ये जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से उसे पूर्व रेल मंत्री के खिलाफ लैंड फॉर जॉब घोटाले में नई चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मिल गई है.
सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया है कि रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ भी एक हफ्ते में नई चार्जशीट दायर करने की अनुमति मिल जाएगी. कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी को देखते हुए 21 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर की है.
New Parliament: नए संसद भवन में बदल जाएगा मार्शल का ड्रेस कोड, अलग पोशाक में नजर आएंगे अधिकारी