INDIA Alliance: दिल्ली में 'INDIA' गठबंधन की बैठक पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की बैठक के लिए हम सब लोग यहां आए हैं. इस बार 'INDIA' गठबंधन की सरकार बनेगी. सब एकजुट हैं और इसी एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे."
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "सभी चीजों पर बात होगी. कमेटी का काम कमेटी देख रही है. चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं. 'INDIA' गठबंधन एक है, जिसकी जो ज़िम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे. ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां 'INDIA' गठबंधन के साथ हैं. सब का मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना."
Thane Runover Case: ठाणे रनओवर मामले में नौकरशाह का बेटा और दो अन्य आरोपी गिरफ्तार