Lalu Yadav: बिहार की कैबिनेट ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजने का फैसला किया है.
सीएम नीतीश कुमार के बाद अब पूर्व सीएम लालू यादव ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, मोदी सरकार अगर नहीं देगी तो मोदी सरकार को हटा देंगे..."
इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग साल 2010 से ही की जा रही है. मैंने 2017 में भी बिहार सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन तत्कालीन केंद्र सरकार ने मांग नहीं मानी. सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार से बिहार के लोगों के हित को देखते हुए राज्य को अविलंब विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है
Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में 45 मीटर की ड्रिलिंग पूरी, सुबह तक मजदूरों के रेस्क्यू की संभावना