बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Former CM of bihar Lalu prasad yadav) के भतीजे नागेंद्र (Nagendra) पर एक बिल्डर ने दो करोड़ रुपये रंगदारी (extortion) मांगने का आरोप लगाया है. रंगदारी मांगे जाने के इस कथित मामले में बिल्डर ने नागेंद्र के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है.
बिल्डर ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन (Government Land) पर वो पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे लेकिन पुलिस के घटनास्थल से जाते ही नागेंद्र अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और बिल्डर को डराने के लिए हवा में फायरिंग शुरू कर दी. बिल्डर ने कहा कि उसके पास नागेंद्र के वीडियो भी मौजूद हैं जिसमें वो फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. नागेंद्र पर बिल्डर के भाई से मारपीट का भी आरोप लगा है.