RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) ने एक ट्वीट (Tweet) कर बिहार (Bihar) की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला बोलते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की धमकी भी दे दी है.
ये भी पढ़ें: MP Heavy Rain: बाइक समेत पुल से बहा युवक, तैर कर बचाई जान...Video Viral
बाहर होंगे कपटी: तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) ने लिखा कि पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की...कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे है,भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा..ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
दरअसल, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. बीते बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया था.