Lalu Yadav: RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने सभी दलों से BJP और पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस (Congress) समेत सभी विपक्षी दल एक साथ आयें, अगर जो दल साथ नहीं आयेंगे, उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी. RJD चीफ ने कहा कि BJP ने समाज में सांप्रदायिकता फैला दिया है. हर बात में मुस्लिम, मंदिर की बात कर रहे हैं. भाजपा जब से देश की सत्ता में आई है, कमर तोड़ महंगाई आई है.
'हम आपको ही छाप देंगे'
जब-जब हम लोग अपनी आवाज तेज करते हैं कि तो ईडी और सीबीआई का छापा मरवाते हैं. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. हम आपको ही छाप देंगे. सोमवार को लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे, उन्होंने कहा कि जिस तरह से छापा होता है, उसी तरह से हम भी BJP की छपैया कर देंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में लालू ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ना है. दिल्ली में कार्यकारिणी की बैठक की गई है. यह बैठक अब दूसरे राज्यों में भी करेंगे. बैठक के दौरान लालू परिवार ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: CCTV Video: नेशनल पार्क में ट्रक ने गैंडे को मारी टक्कर, जानें CM हिमंता बिस्वा को क्यों आया गुस्सा ?
सीबीआई गरीबों को तंग करती है- तेजस्वी यादव
उधर, बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तजस्वी यादव ने कुछ महीने पहले ही जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि सीबीआई गरीबों को तंग करती है. रेलवे मामले को लेकर चल रही कार्रवाई पर कहा था कि रेलवे में ग्रुप डी के तहत जिन लोगों को नौकरियां मिली थीं, वे गरीब परिवारों से हैं.
ये भी पढ़ें: Cow National Animal : गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाली याचिका SC में खारिज, NGO को लगी फटकार