Bihar में सियासी खींचतान के बीच आरेजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव को दिल्ली की कोर्ट ने 9 फरवरी को तलब किया है. दरअसल जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले को लेकर ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ये आदेश दिया है.
कोर्ट ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोटक्शन वारंट भी जारी किया, जो फिलहाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में है. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा कि संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं.
आपको बता दें कि इस मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 29 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है जबकि उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली के ED ऑफिस में तलब किया गया है. लैंड फॉर जॉब मामले को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से भी जोड़ा है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें लालू परिवार का भी नाम है.
सीएम नीतीश के आवास पर जुटे जेडीयू नेता, लालू यादव के घर पर आरजेडी विधायकों की बैठक