Land For Jobs Scam: दिल्ली की एक अदालत ने नौकरी के बदले जमीन से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सोमवार को पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav), उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) समेत 16 को समन (summons) भेजा है.
ये भी पढ़ें: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, जानें क्या है खुदकुशी की वजह?
यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेलवे मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे में कथित तौर पर नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए. CBI की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया गया है. विशेष न्यायाधीश ने आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश ने कहा कि आरोपपत्र और रिकॉर्ड में उपलब्ध दस्तावेजों को देख लगता है कि भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध किया गया है, जिसके बाद संज्ञान लिया गया है.