उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियों के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कॉलेजियम प्रणाली पर केंद्र के बढ़ते हमलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रोहिंटन फली नरीमन (Rohinton Fali Nariman)ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कानून मंत्री किरेन रिजिजू को निशाने पर लिया. फली नरीमन खुद अगस्त 2021 में सेवानिवृत्त होने से पहले कॉलेजियम (collegium)का हिस्सा थे.
ये भी देखे:हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बोलीं मायावती, दोनों सदनों में बयान जारी करे सरकार
पूर्व न्यायाधीश ने की कानून मंत्री पर टिप्पणी
न्यायपालिका पर कानून मंत्री (law minister) की सार्वजनिक टिप्पणी को 'आलोचना' बताते हुए नरीमन ने कानून मंत्री को याद दिलाया कि अदालत के फैसले को स्वीकार करना उनका 'कर्तव्य' है, चाहे वह 'सही हो या गलत'. फली नरीमन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar)पर भी निशाना साधा, जिन्होंने संविधान के बुनियादी ढांचे के सिद्धांत पर सवाल उठाया था. नरीमन ने उपराष्ट्रपति का नाम लिए बिना कहा कि संविधान का बुनियादी ढांचा मौजूद है, और "भगवान का शुक्र है कि यह रहेगा."
ये भी पढ़े: मुगल गार्डन नाम का बदला गया, अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा