Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में RJD कोटे से मंत्री बने कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) का विभाग बदल दिया है. उन्हें कानून मंत्री (Law Minister) से हटाकर गन्ना उद्योग की जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं अब गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद (shamim ahmed) कानून विभाग संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: Viral Video: कानपुर के स्कूल की छात्राओं के बीच जमकर हुई मारपीट, Video देख हैरान रह जाएंगे
दरअसल, अपहरण के एक पुराने मामले में कार्तिकेय के खिलाफ हाल ही में वारंट जारी हुआ था. जिसे लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सवाल उठ रहे थे कि महागठबंधन सरकार में ऐसे व्यक्ति को कानून मंत्री बना दिया गया है, जिसके खिलाफ खुद अपहरण के मामले में वारंट जारी हुआ है. कार्तिकेय सिंह को बाहुबली अनंत सिंह का करीबी माना जाता है.
बता दें कि कार्तिकेय सिंह पर अपहरण का आरोप है. उनके खिलाफ साल 2014 में एक मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में 12 अगस्त को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और उन्हें 16 अगस्त तक अदालत के सामने सरेंडर करने को कहा गया था. हालांकि, 16 अगस्त को ही कार्तिकेय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर करने के बजाय राजभवन में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी. जिसके बाद से ही बिहार की नई सरकार पर सवाल उठने लगे. ऐसे में विवाद बढ़ता देख कार्तिकेय सिंह का विभाग बदल दिया गया है.