जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के इंटरव्यू के बाद सरकार विपक्ष के सवालों से घिरती नजर आ रही है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (sukhbir badal) ने पंजाब सरकार (punjab government) पर हमला बोलते हुए कहा पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई की सरकार है. सुखबीर सिंह बादल ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की सरकार भगवंत मान नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई चला रहा है. बिश्नोई जेल में बैठा इंटरव्यू भी देता है और यह भी तय करता है कि पंजाब में किसे जीना और किसे मरना है. बादल ने कहा कि पंजाब में रहना अब खतरे से खाली नहीं है पंजाब में लोगों से जब गैंगस्टर फिरौती मांगते है और वो लोग जब पुलिस के पास जाते है तो पुलिस उनकी मदद करने की बजाय उनसे कहती है कि 2-4 लाख रुपए देकर तुम गैंगस्टर से अपना पीछा छुड़वा लो.
अकाली दल नेता बादल ने कहा कि पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने पंजाब को बर्बाद किया और अब भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब को पूरी तरह तहस नहस करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम भगवंत मान नहीं बल्कि बेईमान होना चाहिए. मान ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है. उनके कार्यकाल में कोई भी दिन ऐसा नहीं गया जिस दिन अपराध ना हुआ हो.