राहुल गांधी (Rahul gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM mamata Banerjee) ने केंद्र पर ट्वीट कर निशाना साधा है. ममता ने लिखा कि PM मोदी के नए भारत में विपक्षी दलों के नेता बीजेपी का प्राइम टारगेट (Prime target) हैं...जहां क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले बीजेपी नेताओं को कैबेनेट में जगह दी जा रही वहीं विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जा रहा है.
Rahul Gandhi: सांसद के तौर पर अयोग्य हुए राहुल गांधी! अब इन उपायों से बचाएंगे साख...
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने ट्वीट किया कि लोकतांत्रिक भारत अब एक विरोधाभास है, #ripdemocracy. वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने कहा कि बीजेपी विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है और ये कृत्य भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे निम्न स्तर है.