Opposition Meet: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सोमवार को दिल्ली में विपक्ष की एकजुटता एक बार फिर दिखने वाली है. दिल्ली में डीएमके चीफ एमके स्टालिन (DMK Chief MK Stalin) के नेतृत्व में महासभा होगी, जिसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत विपक्ष दलों के कई राज्यों के सीएम और बड़े नेता शिरकत करेंगे.
एनडीटीवी के मुताबिक, खास बात ये है कि इस महासभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और तेलंगाना के सीएम और बीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने भी अपने प्रतिनिधियों को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कहा है. इसे एमके स्टालिन की ओर से बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Himanta Biswa Sarma: खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा को धमकी