जेल में बंद दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रेशखर (Sukesh Chandras) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे एक लेटर में आरोप लगाया कि उसने प्रोटेक्शन मनी के नाम पर आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए.
इस लेटर बम पर आप और बीजेपी में जमकर वार-पलटवार हो रहे हैं जहां बीजेपी लेटर के जरिए आप पर निशाना साध रही है वहीं आम आदमी पार्टी इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कह रही है कि ये साजिश है ताकि लोगों का ध्यान मोरबी हादसे से हटाया जा सके. आइए आपको बताते हैं कि आखिर सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में और कौनसे आरोप लगाए हैं जिससे राजनीतिक भूचाल आ गया है.
मैं आप नेता सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता हूं. मैंने साउथ जोन में एक महत्वपूर्ण पद और राज्यसभा में पार्टी का चेहरा बनने की एवज में आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए. 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद किया गया जहां सत्येंद्र जैन जिनके पास उस समय जेल मंत्री का पोर्टफोलियो था, कई बार मुझसे मिलने आए. मुझसे पूछा गया कि क्या मैंने आम आदमी पार्टी को दिए चंदे के बारे में किसी को जानकारी तो नहीं दी. 2019 में भी सत्येंद्र जैन और उनका सेक्रेट्री मुझसे मिलने जेल में आए. जैन के सेक्रेटरी ने मुझे प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने दो करोड़ रुपये देने की बात कही. इन रुपयों के बदले मुझे जेल के अंदर बेसिक फैसिलिटी प्रोवाइड करने का ऑफर दिया गया.