दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रीमंडल में फेरबदल वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को फेरबदल के प्रस्ताव पर लगी मुहर के बाद ही विधायक आतिशी मार्लेना को वित्त और राजस्व विभाग की भी कमान सौंप दी गई है. इस संबंध में फेरबदल से जुड़ी फाइल को LG के पास भेजा गया था.
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय सौंपा गया था लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी आतिशी को ही सौंप दी गई है. बता दें कि आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में केजरीवाल मंत्रीमंडल में जगह दी गई थी.
बता दें 2020 में कालकाजी विधानसभा से जीतकर आतिशी विधायक बनी थीं और दिल्ली में लागू एजुकेश मॉडल में आतिशी का बड़ा योगदान माना जाता है. मनीष सिसोदिया ने बतौर शिक्षा मंत्री जो महत्वपूर्ण कदम और फैसले लिए.
DDA Flats: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सपना होगा पूरा, 5,500 फ्लैट के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू