LG Vs KEJRIWAL: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नए उपराज्यपाल ने पहला झटका दिया है. उपराज्यपाल के इस झटके के बाद अब सीएम केजरीवाल के आगामी सिंगापुर दौरे (Singapur Visit) पर ग्रहण लग सकता है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल की कुछ फाइलों को दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने अपने पास रोक लिया है. इन फाइलों को करीब तीन हफ्ते के लिए रोका गया है. बताया जा रहा है कि ये फाइलें केजरीवाल के सिंगापुर दौरे के लिए अहम हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: शिवसेना का संकट और गहराया, विधायक दिलीप लांडे भी गुवाहाटी रवाना
केजरीवाल के सिंगापुर दौरे पर ग्रहण
खबर है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल 'वर्ल्ड सिटीज समिट' में दिल्ली मॉडल पर बोलने के लिए सिंगापुर जाने की तैयारी में हैं. 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच ये सम्मेलन होना है. ऐसे में सीएम केजरीवाल के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है. आमतौर पर मुख्यमंत्री के दौरों से संबंधित फाइलें 1-2 दिन में लौटा दी जाती हैं. लेकिन इस बार इन्हें 3 हफ्ते से रोककर रखा गया है.''
ये भी पढ़ें: उद्धव को ले डूबा NCP-कांग्रेस का साथ? विद्रोह का असली विलेन कौन!
रिश्तों में पैदा होगी कड़वाहट
गौर करने वाली बात ये है कि उपराज्यपाल की ओर से फाइल रोके जाने के बाद दिल्ली सरकार से उनके रिश्तों में पहली कड़वाहट पैदा हो सकती है. बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल के बीच मनभेद किसी से छिपे नहीं थे.