Dhirendra Shashtri: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पटना में हनुमान कथा करने के बाद वापस चले गए हैं, लेकिन उनको लेकर राजनीति अभी भी जारी है. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री के चार्टर्ड प्लेन से एमपी वापस गए थे, जिसको लेकर जेडीयू और RJD ने सवाल उठाए, वहीं जब इस मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से पूछा गया, तो उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के अपमान करने वाले लोगों पर निशाना साधा और कहा कि- जो लोग बाबा का अपमान कर रहे हैं, वह सब कुत्ते के समान हैं.
दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर दौरे पर थे. इस दौरान उनसे धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उठ रहे विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ने कहा, 'बागेश्वर बाबा हाथी के समान हैं और उनका अपमान करने वाले उस कुत्ते के समान हैं जो चलते हुए हाथी पर हैं भौंकते हैं.'
यहां भी क्लिक करें: दरबार लगाने बिहार आए बाबा बागेश्वर ने बनाया अर्जियों का नया रिकार्ड