Anil Antony on Rahul:राहुल गांधी के ADANI वाले ट्वीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी (Ex CM AK Antony) के बेटे बीजेपी नेता अनिल एंटनी ने कांग्रेस पर हमला बोला. एंटनी ने कहा कि- राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता की तरह नहीं, बल्कि एक ऑनलाइन/सोशल मीडिया सेल ट्रोल की तरह बोल रहे हैं.
बता दें कि- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी मुद्दे पर कांग्रेस छोड़कर जा चुके अपने पुराने साथियों पर हमला बोला था. राहुल गांधी के ट्विटर से तस्वीर शेयर की. जिसमें अडानी (ADANI) के 'ए' अक्षर के साथ गुलाम , बी अक्षर के साथ सिंधिया, 'ए' के साथ किरण, 'एन' के साथ हिमंत और 'आई' के साथ अनिल एंटनी लिखकर बीजेपी नेता पर निशाना साधा था.
यहां भी क्लिक करें: Adani: अडानी की फुल फॉर्म बता राहुल गांधी ने पुराने साथियों पर साधा निशाना, पूछा-20 हजार करोड़ किसके हैं?