Live-in Relationships: मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद अजय प्रताप सिंह ने राज्यसभा में बयान देते हुए लिव-इन रिलेशनशिप पर बैन लगाने की मांग की है. 26 जुलाई को बीजेपी सांसद ने मोदी सरकार से लिव-इन रिलेशनशिप पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की.
बीजेपी सांसद ने पिछली दिनों लिव-इन पार्टनर्स के बीच घटी घटनाओं को याद करते हुए कहा- 'मुंबई की सरस्वती की उसके लिव-इन पार्टनर ने बेरहमी से हत्या कर दी, उसके अवशेषों को प्रेशर कुकर में पकाया और कुत्तों को खिला दिया. ऐसी घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं.'
यहां भी क्लिक करें: No Confidence Motion: क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव? क्या केंद्र की मोदी सरकार को है विपक्ष से खतरा?
उन्होंने कहा, 'डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में महिलाओं की 35 फीसदी हत्याएं उनके करीबी साथियों द्वारा की जाती हैं. कई बार पुरुष भी इसके शिकार होते हैं.'
बीजेपी सांसद (BJP MP Ajay Pratap Singh) ने तर्क दिया, 'भारत में, शादी और परिवार सांस्कृतिक विरासत हैं. हमारे धार्मिक ग्रंथ, परंपराएं और सिद्धांत लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता नहीं देते हैं. हालांकि, 40 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता दी थी. इसके प्रतिकूल प्रभाव के परिणामस्वरूप भारत में लिव-इन रिलेशनशिप में तेजी से वृद्धि हुई है.'
उन्होंने सरकार से ऐसे सेट-अप पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए निष्कर्ष निकाला और कहा, 'मेरा मानना है कि अगर लिव-इन अनैतिक है, तो उन्हें अवैध भी होना चाहिए.'