Lok Sabha Election 2024: यूपी की 80 सीटें लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम हैं. ऐसे में एनडीए खासकर बीजेपी हर एक सीट के लिए अलग रणनीति बनाने की कवायद कर रही है. चुनावी रणनीति की कमाल खुद पीएम मोदी ने संभाल ली है. वो बीजेपी सांसदों के साथ 31 जुलाई और 2 अगस्त को बैठक करने वाले हैं. इस दौरान सांसदों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन देंगे.
नई दिल्ली में होनेवाली इस बैठक में 31 जुलाई को पश्चिम यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड के सांसदों को बुलाया गया है जबकि 2 अगस्त को अवध काशी गोरखपुर क्षेत्र के सांसद बैठक में हिस्सा लेंगे.
आपको बता दें कि फिलहाल यूपी में एनडीए के पास 66 लोकसभा सीटें हैं जिसमें बीजेपी के 64 हैं जबकि 2 अपना दल एस के हैं. बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
बैठक की मेजबानी केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय और अपना दल एस की सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी. बीजेपी ने यूपी के सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है और इसे पाने के लिए अभी भी पीएम मोदी जुट गये हैं
संसद में केंद्र सरकार बोली- 2002 से असम, पश्चिम बंगाल में बाढ़ से 4,200 से अधिक लोगों की मौत