लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है.एक तरफ मंगलसूत्र और संपत्ति को लेकर वार-पलटवार अभी थमा भी नहीं था कि अब कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के अमेरिका के विरासत टैक्स पर दिए बयान पर बहस छिड़ गई है. सैम पित्रोदा के दिए बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
विरासत टैक्स पर दिए बयान पर छिड़ी बहस
अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है. और अब धन पुनर्वितरण के लिए 50% विरासत कर की वकालत करते हैं.मालवीय ने आगे कहा कि इसका मतलब ये है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50% छीन लिया जाएगा.
'कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है'
और 50 फीसदी हमारे द्वारा भुगतान किए जाने वाले सभी कर भी बढ़ जाएंगे, अगर कांग्रेस जीतती है.दरअसल सैम पित्रोदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अमेरिका के विरासत टैक्स का जिक्र कर रहे हैं.अपनी स्पीच में सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में विरासत कर (टैक्स) लगता है और अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वो मर जाता है तो वो केवल 45 फीसदी अपने बच्चों को दे सकता है.
55 फीसदी सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है. ये काफी दिलचस्प नियम है जो ये कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप जा रहे हैं.आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए. हालांकि पूरी नहीं,सिर्फ आधी ही. ये सब कहते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि ये कानून निष्पक्ष कानून है जो मुझे अच्छा लगता है.
ये भी देखें: 'सावधान, जीजा जी आ रहे हैं'...स्मृति ईरानी ने क्यों कही ये बात?