कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और इस सीट से किसी स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग की.ये विरोध प्रदर्शन मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास किया गया था.
कन्हैया कुमार के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों में से एक नवदीप शर्मा ने कहा कि वे इस सीट से स्थानीय उम्मीदवार चाहते हैं.नवदीप शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि'हम चाहते हैं कि हमारा अपना उम्मीदवार चुनाव लड़े, अन्यथा हमें एक बैठक करनी चाहिए ताकि हम आलाकमान के सामने अपनी बातें रख सकें. हमें अपने बीच से एक स्थानीय उम्मीदवार की जरूरत है. हम किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं चाहते.
'हम किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं चाहते'
'वहीं, एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि उन्होंने पहले भी आपत्ति जताई थी लेकिन कथित तौर पर उनकी आवाज नहीं सुनी गई, इसलिए अब वे सड़कों पर उतर आए हैं क्योंकि उन्हें कन्हैया कुमार पसंद नहीं है.प्रदर्शनकारी ने कहा, “बाहर के लोग कुछ नहीं जानते, वे हमारी गलियों को भी नहीं जानते. उन्हें टिकट क्यों दिया जा रहा है? हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, हम बस यहां से ऐसे उम्मीदवार को चाहते हैं जो हमारी सड़कों को जानता हो और हमारे मुद्दों को समझता हो.
''उन्होंने कहा कि अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित जैसे लोगों को टिकट दिया जाना चाहिए क्योंकि वे स्थानीय समस्याओं को समझते हैं.आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के विरोध में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद यह विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे पार्टी की अंदरूनी कलह को खुलकर सामने आ गई है.
ये भी देखें: 'तालिबान ऐसी सरकार चलाता है जैसी UP में चल रही', BSP नेता आकाश आनंद का वार