Lok Sabha Election 2024: जेडीयू (JDU) ने गठबंधन के तहत अपने खाते में आईं बिहार की 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जेडीयू ने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है जबकि दल बदलकर आए दो नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है.
सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सीवान सीट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट मिला है. इसके अलावा आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुईं लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया गया है.
मुंगेर से ललन सिंह, बांका से गिरधारी यादव, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, वाल्मीकिनगर से सुनील महतो, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, किशनगंज से मास्टर मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, गोपालगंज से आलोक सुमन, भागलपुर से अजय मंडल, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल और सीवान से विजय लक्ष्मी को टिकट मिला है.
Lok Sabha Polls: बीएसपी ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सहारनपुर से माजिद अली को टिकट